इंजन योजना (POWER PLANING)
- रेलवे प्रणाली पर इंजन की औसत आवश्यकता को निकालना इंजन योजना कहलाता है . जो कि एक साल में एक बार बनाया जाता है.
- यह पिछले 1 वर्ष के औसत कार्य घंटे तथा प्रत्येक खंड पर प्रतिदिन चलित गाड़ियों की औसत के आधार पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और लोको अधिकारी के हस्ताक्षर से बनाया जाता है. Bare POL को FOIS से निकाला जाता है
- Bare POL पर 5% यातायात में वृद्धि हेतु जोड़ा जाएगा.
- ARME और ART के लिए लोको की आवश्यकता और लोको जो आउटेज मैं है लेकिन उसको POL में नहीं जोड़ा गया है औसत किलोमीटर की गणना करने के उद्देश्य से इसे वेअर आवश्यकता में जोड़ा जाएगा.
- कुल POL प्राप्त करने के लिए पिछले वर्ष के शंटिंग लोको को भी इसमें शामिल किया जाता है और मेल इंजनों के लाइ HOUR को भी जोड़ा जाएगा .
- मेल एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ियों के पावर प्लान की गणना लोको लिंक के आधार पर की जाएगी जिस पर मेजर रिपेयर के लिए 10 परसेंट भी जोड़ा जाएगा
- शंटिंग सेवाओं के लिए 8 घंटों की शंटिंग के प्वाइंटों की संख्या निकाली जाए. उसमें भारी मरम्मत हेतु 10% जोड़ा जाए
No comments:
Post a Comment