सिगनलों का आदान प्रदान (लोको पायलट, गार्ड व स्टेशन कर्मचारियों के बीच}
गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलट, गार्ड व स्टेशन कर्मचारियां के बीच समय-समय पर सिगनलों का आदान-प्रदान होता है जो कि लोको पायलट द्वारा सीटी/हैड सिगनल व गार्ड तथा स्टेशन कर्मचारियों द्वारा हैंड सिगनलों द्वारा किया जाता है। इसके द्वारा वे एक दूसरे को संकेत देते हैं व उसके अनुसार कार्यवाही करते है । निम्नलिखित परिस्थितियों में लोको पायलट, गार्ड व स्टेशन कर्मचारियों के बीच सिगनलो का आदान प्रदान होता है -
संकेत देने की परिस्थिति
लोको पायलट व गार्ड द्वारा एक दूसरे को दिया जाने वाले संकेत स्टेशन से गाड़ी रवाना करते समय लोको पायलट द्वारा - 0 (एक लम्बी व एक छोटी सीटी) गार्ड द्वारा हरी झंडी/बत्ती से संकेत स्टेशन का आखिरी पाॅइन्ट गुजरने के बाद गार्ड द्वारा हरी झंडी/बत्ती से संकेत को पायलट द्वारा हरी झंडी/बत्ती से संकेत ब्लाॅक स्टेशन से रनिंग थ्रू गुजरते समय लोको पायलट द्वारा हरी झंडी/बत्ती से स्टेशन कर्मचारियों को संकेत गार्ड द्वारा हरी झंडी/बत्ती से स्टेशन कर्मचारियों को संकेत इंजीनियरिंग कार्यस्थल से गुजरने के बाद गार्ड द्वारा हरी झंडी/बत्ती से संकेत लोको पायलट द्वारा -- (एक लम्बी) सीटी कटिंग व गुफा आदि से गुजरने के बाद गार्ड द्वारा हरी झंडी/बत्ती से संकेत लोको पायलट द्वारा -- (एक लम्बी) सीटी ब्लाॅक सेक्शन मे गाड़ी किसी भी कारण से रुककर जब दुबारा रवाना की जाए जैसे -
- चैन पुलिंग हो जाने पर
- फ्लेग स्टेशन से रवाना होते समय
- गेट सिगनल को आॅन स्थिति मे पार करते समय
- केटल रनओवर या ट्रेस पासर रनओवर हो जाने के कारण गाड़ी रुककर दुबारा रवाना करते समय
- आॅन सिगनल पर रुककर दुबारा रवाना होते समय आदि लोको पायलट द्वारा - 0 (एक लम्बी व एक छोटी सीटी)
गार्ड द्वारा हरी झंडी/बत्ती से संकेत
संकेत देने की परिस्थिति लोको पायलट व गार्ड द्वारा एक दूसरे को दिया जाने वाले संकेत डबल लाइन पर पासवाली लाइन से गुजरने वाली गाड़ी के लोको पायलट व गार्ड के साथ लोको पायलट द्वारा गुजरने वाली गाड़ी के लोको पायलट के साथ हरी झंडी/बत्ती से संकेत मिलाने के बाद गाड़ी पर कड़ी नजर रखेगे और केाई असामान्य परिस्थिति दिखाई देन पर लाल झंडी/बत्ती से संकेत का आदान प्रदान।
गार्ड द्वारा
जब गाड़ी किसी भी कारणवश (इंजन फेल, चढ़ाई, लाइन पर रुकावट, तूफान आदि) ब्लाॅक सेक्शन मे आगे बढ़ने मे असमर्थ हो
लोको पायलट द्वारा 0000 (चार छोटी सीटी) से संकेत गार्ड द्वारा लाल झंडी/बत्ती द्वारा पावती दुर्घटनावश गाड़ी विभाजन हो जाने पर
लोको पायलट -0-0 (लम्बी छोटी लम्बी छोटी) सीटी गार्ड द्वारा दिन मे हरी झं डी व रात मे सफेद बत्ती
ऊपर से नीचे हिलाकर पावती जब प्रथम रोक सिगनल आॅन होने पर गाड़ी 5 मिनट से अधिक समय तक विलम्बित हो जाए
लोको पायलट -- (लगातार लम्बी सीटी) गार्ड द्वारा लाल झंडी/बत्ती द्वारा पावती आई.बी.एस. के रोक सिगनल को आॅन स्थिति में पार करते
समय लोको पायलट द्वारा -- (एक लम्बी) सीटी गार्ड द्वारा हरी झंडी/बत्ती से संकेत आॅटोमेटिक रोक सिगनल को आॅन स्थिति मे पार करते समय
लोको पायलट द्वारा -- (एक लम्बी) सीटी गार्ड द्वारा हरी झंडी/बत्ती से संकेत
No comments:
Post a Comment