कैच साइडिंग
- जहाँ ब्लाॅक सेक्शन में एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की ओर लगातार एक तरफ अत्यधिक खड़ी चढ़ाई हो और ऐसी चढ़ाई वाले सेक्शन मे जाते समय कोई गाड़ी यदि विभाजित हो जाए तो उसका पिछला भाग पीछे की ओर लुढककर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है। ऐसे भाग को रोकने के लिए कैच साइडिंग लगाई जाती हैं यह साइडिंग मेन लाइन के साथ जुड़ी होती है व सामान्यतया पाॅइन्ट कैच साइडिंग के लिए ही लगे होते है ।