Which INFORMATION do you want? Search Below ↓

गाड़ी को स्टेशन से रवाना करना


गाड़ी को स्टेशन से रवाना करना 

स्टेशन मास्टर गाड़ी को रवाना करने से पूर्व यह सुनिश्चित करेगा कि -


  • अगले ब्लाॅक स्टेशन से लाइन क्लीयर प्राप्त कर लिया गया है। 
  • उस लाइन से संबंधित सभी पाॅइन्ट सही सेट कर दिए गए हैं व फेसिंग पाॅइन्ट को तालित कर दिया गया है। सभी संबंधित प्रस्थान सिगनल आफ कर दिए गए है। 
  • प्रस्थान आदेश लोको पायलट के पास भिजवा दिया गया है। 
  • जब स्टार्टर या एडवान्स्ड स्टार्टर सिगनल खराब हो तो उसके लिए सिगनल आफ करने की शर्ते  पूरी करने के बाद निर्धारित प्राधिकार पत्र भिजवा दिया गया है। 
  • सवारी गाड़ी का प्रस्थान समय हो जाने पर गाड़ी को रवाना करने की दो घंटियाँ बजाकर गार्ड को गाड़ी रवाना करने की अनुमति दे दी गई है। 
  • जिन स्टेशनों पर पाँच मिनट से अधिक समय तक सवारी गाड़ी रुकती है वहाँ प्रस्थान से पाँच मिनट पूर्व सात घंटियाँ बजा दी गई हैं। 
  • कोई भी लोको पायलट अपनी गाड़ी को स्टेशन से तब तक रवाना नहीं करेगा जब तक कि उसे निर्धारित प्रस्थान आदेश प्राप्त नहीं हो गया हो तथा स्थाई सिगनल आफ न हों या आवश्यकतानुसार हैंड सिगनल न दिखाए गए हों। लोको पायलट को आगे की लाइन साफ दिखाई देनी चाहिए और उपरोक्त शर्तें पूरी होने के बाद गार्ड द्वारा आल राइट सिगनल मिलाना चाहिए। 
  • गार्ड किसी भी गाड़ी को रवाना करने के लिए सिगनल तब तक नहीं बताएगा जब तक कि विशेष अनुदेशों के अनुसार स्टेशन मास्टर द्वारा गाड़ी रवाना करने की अनुमति नहीं दे दी हो। 
  • गार्ड सवारी गाड़ी रवाना करने के लिए आल राइट सिगनल देने से पहले यह सुनिश्चित करेगा कि सभी यात्री गाड़ी में चढ़ गए हैं, कोई खतरे की स्थिति में दिखाई नहीं दे रहा है व माल को चढ़ाने व उतारने का कार्य पूर्ण करने के पश्चात् उसके दरवाजे आदि सही तरीके से बन्द कर दिए गए हैं। 
  • उपरोक्त शर्तें पूरी होने के बाद सवारी गाड़ी के मामले में स्टेशन मास्टर की दो घंटी सुनकर गार्ड लोको पायलट को गाड़ी रवाना करने का संकेत देगा और मालगाड़ी के मामले में लोको पायलट एक लम्बी व एक छोटी सीटी बजाएगा, जिस पर गार्ड लोको पायलट को गाड़ी रवाना करने का संकेत देगा जिसे सुनकर व प्रस्थान सिगनलों को देखकर लोको पायलट अपनी गाड़ी रवाना करेगा। 

नोटः- (1) जिन स्टेशनो  के प्लेटफाॅर्म पर गोलाई इत्यादि के कारण गार्ड को प्रस्थान सिगनल नहीं दिखाई देता हो वहाँ प्रस्थान सिगनल के संकेत को दोहराने के लिए प्लेटफाॅर्म शेड के नीचे उचित स्थान पर गार्ड रिपीटर लगाया जाता है जो स्टार्टर सिगनल के संकेत को रिपीट करता है। जब सिगनल आन स्थिति दर्शा रहा हो तब यह ब्लेंक रहता है व जब स्टार्टर सिगनल आफ स्थिति दर्शा रहा हो तब यह पीली बत्ती बताता है। इसी के अनुसार गार्ड गाड़ी रवाना करने के लिए लोको पायलट को आल राइट संकेत देता है।  जहाँ प्लेटफाॅर्म पर गोलाई इत्यादि होने के कारण गार्ड का आल राइट सिगनल लोको पायलट को नहीं दिखाई देता हो वहाँ स्टेशन मास्टर या उसके द्वारा नियुक्त सक्षम रेल कर्मचारी बीच में खड़ा रहकर गार्ड के सिगनल को लोको पायलट को दिखाने के लिए दोहराएगा। (3) उपरोक्त नियम मुम्बई उपनगरीय खण्ड पर लागू नहीं होंगे।

No comments:

Post a Comment

.